कौशाम्बी,
भरवारी में बिजली फाल्ट की समस्या से परेशान लोगों ने पावर हाउस का घेराव कर जेई को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 5 पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर वार्ड के रसूलपुर गिरसा गाँव में लगे 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में बीते महीने भर से समस्या है। ट्रांसफॉर्मर में समस्या होने के चलते दिन में सैकड़ों बार हो रहे लोकल फाल्ट से ग्रामीण परेशान है।
ग्रामीणों की माने तो इस 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से लगभग 50 घरों में बिजली की सप्लाई जाती है। ट्रांसफॉर्मर में बीते कई दिनों से तेल खत्म है साथ ही ट्रांसफॉर्मर की खूंटिया भी टूटी हुई है। जिसके चलते फाल्ट बनाने आने वाले कर्मचारी तार के माध्यम से बनाकर जाते है और बिजली कर्मचारियों के जाने के तुरंत बाद फाल्ट हो जाता है।इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि एक बार का फाल्ट जोड़ने पर बिजली विभाग के लोग 200 रूपये लेते है। ऐसे में एक दिन में कई बार फाल्ट होने पर ग्रामीण बिजली कर्मचारी को फाल्ट ठीक कराने के लिए रूपये देते देते परेशान है।
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वार्ड के सभासद को दी तो इसी समस्या को लेकर शनिवार को वार्ड के सभासद एडवोकेट विक्रम सिंह के नेतृत्व में रसूलपुर गिरसा गाँव के विनोद कुमार, संदीप ,जगरूप, ओम प्रकाश, रामहित , रामचंद्र, धीरज, कामता प्रसाद , राजेश, रंजीत , ननकू, बृज पाल , शाहिद अली सहित गाँव के तमाम लोगों ने भरवारी विद्युत उपकेन्द्र का घेराव कर समस्या की जानकारी भरवारी विद्युत उपकेन्द्र जेई को देते हुए ज्ञापन सौंपा। जेई ने मामले कों संज्ञान में लिया और बिजली कर्मचारियों को ट्रांसफॉर्मर ठीक कराने का आश्वासन भी दिया।