निर्माणधीन सड़क के रुके काम को जल्द पूरा कराए जाने को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

निर्माणधीन सड़क के रुके काम को जल्द पूरा कराए जाने को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू ब्लॉक के ग्राम तुलसीपुर में जिला पंचायत से बन रही सड़क के सुस्त निर्माण कार्य से ग्रामीणों को हो रही परेशानी को लेकर जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने आवाज उठाई है। ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण के अधूरे कार्य को जल्द पूरा किए जाने एवं दोषी ठेकेदार पर कार्यवाही करने की जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह से मांग की है।

शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह से मुलाकात कर अपने वार्ड अंतर्गत तुलसीपुर गांव में जिला पंचायत द्वारा बनाई जा रही सड़क के सुस्त निर्माण कार्य से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में तुलसीपुर गांव की निर्माणाधीन सड़क को तत्काल पूर्ण कराने की मांग की।

इस संबंध में अजय सोनी का कहना था कि ठेकेदार द्वारा एक साल पूर्व तुलसीपुर गांव में उदहिन फत्तेपुर बेला मार्ग से करारी माइनर नहर के पुल तक नए संपर्क मार्ग बनाए जाने हेतु गिट्टी डलवाई गई थी। तब से उक्त गांव के मुख्य मार्ग में गिट्टियां डलवाकर ठेकेदार गायब हो गया। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कत होती आ रही है। ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कई बार जिला पंचायत के जिमेदारों से शिकायत की और 6 जनवरी की जिला पंचायत की बैठक में भी यह मामला उठाया था। परंतु आज तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूरा नही कराया गया।इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा लगातार अजय सोनी से की जाती रही है।

शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में तत्काल तुलसीपुर गांव में अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की। साथ ही जिम्मेदार ठेकेदार को काली सूची में शामिल करने की भी मांग की। अजय सोनी का कहना था कि ग्रामीणों को उक्त मार्ग से आवागमन करने में परेशानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह ने जल्द ही निर्माण पूरा कराने का अजय सोनी को आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जवाहर लाल पटेल, अरुण चौधरी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor