कौशाम्बी,
भरवारी में आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर में मारामारी,सैकड़ो लाइन में लगे,एक हुआ बेहोश, मची अफरा-तफरी
युपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार स्थित डाकघर में इन दिनों आधार बनाने का काम बीते कई महीनों बंद रहने के बाद फिर से शुरू हो गया है। प्रत्येक दिन आधार बनवाने व संशोधन आदि के कामों के लिए सुबह 6 बजे से ही लोग भरवारी डाकघर में लाइन लगा लेते है। ऐसे में जब 10 बजे सुबह डाकघर का कार्यालय खुलता है तो आधार बनवाने आये लोग लाइन में लग जाते है।वहीं डाकघर कर्मचारियों द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक दिन सिर्फ 30 फार्म ही बांटा जाता है। ऐसे में तीस फ़ार्म के लिए तीन सौ लोग प्रत्येक दिन लाइन लगाते है और फ़ार्म न मिलने पर मायूस होकर घर लौट जाते है।
शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला तीस फार्म लेने के लिए तकरीबन तीन सौ लोग लाइन में लगे थे। और जैसे ही डाकघर का गेट खुला आधार का फ़ार्म लेने वाले लोग भीषण गर्मी व उमस के चलते एक दूसरे पर चढ़ गये इसी दौरान भीड़ में एक युवक के बेहोश होते ही भगदड़ मच गयी। स्थानीय लोगों पानी आदि डालकर युवक को किनारे बैठाया तकरीबन घंटो बाद जब उसे होस आया तो उसके परिजन उसे घर ले गये।
आधार बनवाने के लिए दूर दराज के गाँवों से आये रमेश चंद, प्रदीप कुमार, शुकन्या देवी, ललिता, चंद्र बाबू, बृजेश, लाल जी, इमरान, आफताब आलम, पवन सहित तमाम लोगों ने डीएम का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जनपद में हर ब्लाक में आधार कार्ड नया बनवाने व संशोधन के कार्यालय खुलवाने की मांग की है ।