कौशाम्बी,
भरवारी में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम, सारा दिन लगा रहता है जाम,ट्रैफिक पुलिस रहती है गायब,जनता होती है परेशान,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में इन दिनों जाम की समस्या आम होती जा रही है। जाम की समस्या का मुख्य कारण है ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा सही ट्रैफिक मैनेजमेंट का न होना बताया जा रहा है। जिसके चलते भरवारी रेलवे फाटक से होकर निकलने वाले सभी रास्तों पर भीषण जाम लगा रहता है। इसी जाम की समस्या को लेकर बीते कुछ दिनों पहले भरवारी नगर पालिका कार्यालय में एसडीएम चायल, सीओ चायल, इंस्पेक्टर कोखराज व नगर पालिका के ईओ ने स्थानीय व्यापारियों के साथ संवाद भी किया था। जिस पर स्थानीय व्यापारियों ने नगर पालिका भरवारी में लगने वाले जाम से अधिकारियों को अवगत कराया था साथ ही नगर में अस्थाई टैक्सी स्टैण्ड भी बनवाने की बात कही थी।
इसके अलावा रेलवे फाटक के पास प्रतिदिन अवैध रूप से लगे रहने वाले टैम्पों व ई रिक्शा को भी व्यवस्थित करने की मांग की थी। पर नगर में व्यापारियों के साथ बैठक होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस का एक भी सिपाही किसी भी चौराहे पर खड़ा दिखाई नही देता है, साथ ही कभी कभी कुछ होमगार्ड रेलवे फाटक के आसपास खड़े भी होते है तो वो सिर्फ़ मिठाई की दूकानों में बैठकर समय पास करते देखे जाते हैं। जिसके चलते नगर की ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल धड़ाम है। बुधवार को भी भरवारी गौरा रोड़ पर तीन घंटे भीषण जाम लगा रहा। इस दौरान जाम के झाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गये।
इस संबंध में सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और कोखराज थाना पुलिस ले ड्यूटी लगातार लगी हुई है,यादि वह नही आ रहे है तो इंस्पेक्टर से बात कर इनको वहा ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा,जिससे जाम से निजात मिल सके।