कौशाम्बी,
कौशाम्बी के इस गांव में दूषित पानी पीने से 2 दर्जन लोग बीमार,5 साल के मासूम की हुई मौत,कई अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नेवादा ब्लॉक के घूरी गांव में गंदगी व दूषित पानी पीने से करीब दो दर्जन से अधिक लोगो की तबीयत अचानक बिगड़ गई,जिनको आननफानन में सराय अकिल पीएचसी में भर्ती कराया गया है,जहां सभी का इलाज चल रहा है, वहीइस दौरान एक पांच साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है।जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर पानी के नमूना लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया है।
घूरी गांव के शिव चंद का कहना है कि गांव में बहुत अधिक गंदगी फैली हुई है,और गंदे पानी का जमावड़ा रहता है,कुछ दिन पहले इसकी शिकायत ग्राम प्रधान पवन यादव और सचिव से गांव के लोगो ने की थी लेकिन समय रहते प्रधान ने समस्या का समाधान नही किया जिसके चलते बीमारी ने विकराल रूप ले लिया।
नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख, मुक्तेश द्विवेदी ने बताया कि 5 साल के मासूम आर्यन की मृत्यु उल्टी और दस्त के कारण एम्बुलेंस में ही हो गई। चिकित्सकों के अनुसार, इस संक्रमण का मुख्य कारण गाँव के हैंडपंप का दूषित जल है। जिसने भी इस हैंडपंप का पानी पिया, वह बीमार पड़ गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाँव पहुंचकर पानी की सैंपलिंग की है और दवाओं का छिड़काव भी शुरू कर दिया गया है। दवाओं का वितरण जारी है, परंतु गाँववालों के चेहरों पर चिंता की गहरी लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं।