भरवारी में जली पानी सप्लाई पम्प की मोटर,लापरवाह ठेकेदार के चलते दो दिनों से पानी के लिए जनता में हाहाकार,

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में जली पानी सप्लाई पम्प की मोटर,लापरवाह ठेकेदार के चलते दो दिनों से पानी के लिए जनता में हाहाकार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में पुरानी बाजार में लगी पानी सप्लाई पम्प की मोटर मंगलवार की रात में अचानक जल गई,पानी की मोटर जल जाने से पानी की सप्लाई बाधित हो गई। लापरवाह ठेकेदार के चलते दो दिनों से पानी के लिए जनता में हाहाकार मचा हुआ है।

नगर पालिका परिषद भरवारी में पुरानी बाजार मोहल्ले में पुलिस चौकी के बगल में स्थित पानी की सप्लाई की मोटर मंगलवार की रात किन्ही कारणों से जल गई,पानी की सप्लाई की मोटर जल जाने से पानी की सप्लाई बाधित हो गई,वार्ड के सभासद मोहम्मद हुसैन ने इस संबंध में ईओ राम सिंह को इसकी जानकारी दी,जिसके बाद नगर पालिका से पानी के टैंकर मोहल्ला में भेजे गए,लेकिन इतना पानी लोगो के लिए पर्याप्त नहीं था,जिसके चलते लोगो में पानी की किल्लत बनी हुई है।

वही वार्ड के सभासद मोहम्मद हुसैन ने कहा कि नगर पालिका में काम करने वाले गुलाब ठेकेदार की लापरवाही के चलते पम्प नही बन सका,जिसके चलते लोगो को पानी के लिए समस्या हो रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor