कौशाम्बी,
भरवारी में सुबह सुबह बिजली काट देता है बिजली विभाग, बच्चों को ठंडे पानी से नहाकर स्कूल जाने में हो रही समस्या,लोगो में आक्रोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में बिजली की सप्लाई बिजली विभाग सुबह सुबह काट देता है, बिजली काट दिए जाने से स्कूल जान वाले बच्चों को बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है,स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंडे पानी से नहाकर स्कूल जाने में समस्या हो रही है,बिजली विभाग की मनमाने रवैए के चलते लोगो में आक्रोश व्याप्त है।लोगो ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों एवं डीएम से मदद की गुहार लगाई है।
भरवारी कस्बे के लोगो ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी से गुहार लगाते हुए कहा है कि भरवारी कस्बे में बिजली विभाग सुबह सुबह बिजली की सप्लाई काट देता है , जिससे बच्चों को ठंडे पानी से नहाकर स्कूल जाने में समस्या हो रहेंगे,जिन घरों में गीजर जैसी सुविधा है उनको कोई दिक्कत नहीं होते है लेकिन जिनके घरों में गीजर नहीं है उन्हें गैस में पानी गर्माना पड़ता है,और अन्य लोगो को भी समस्या होती है।लोगो ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी से मदद किए जाने की गुहार लगाई है।