कौशाम्बी,
जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर सकिपा कार्यक्रताओं ने देवखरपुर में किया प्रदर्शन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के कार्यक्रताओं ने रविवार को सिराथू ब्लॉक के ग्राम देवखरपुर स्थित कालीमाता मंदिर के पास में जर्जर सड़क की समस्या को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की, साथ ही जिम्मेदारों से जर्जर सड़क की मरम्मत करने की मांग की।
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में सिराथू ब्लॉक के ग्राम देवखरपुर कालीमता मंदिर के पास में पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुरजीत वर्मा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन, नारेबाजी किया। प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए पार्टी नेता सुरजीत वर्मा ने कहा कि सिराथू ब्लॉक के ग्राम अचाकापुर से देवखरपुर, पतेरिहा होकर ग्राम नौगिरा तक सड़क बेहद जर्जर है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत होती है।
कहा कि इस संबंध मे पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी की अगुवाई में क्षेत्रीय लोग कई बार जिला पंचायत एवं लोक निर्माण विभाग में लिखित शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे क्षेत्रीय जनता खासी नाराज है। आगे कहा कि क्षेत्रीय लोगों की शिकायत है कि कई सालों से अचाकापुर नौगिरा मार्ग जर्जर है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में सुरजीत वर्मा ने कहा कि जल्द ही सिराथू ब्लॉक के ग्राम अचाकापुर से नौगिरा मार्ग का मरम्मत कार्य नहीं हुआ तो सैकड़ों की तादात में क्षेत्रीय लोग मंझनपुर में आंदोलन करेगे।
इस अवसर पर बुधराम निर्मल, भैय्या लाल सरोज, दिनेश सरोज, अवधेश, गोवर्धन आदि मौजूद रहे।