कौशाम्बी
टोल प्लाजा पर पूरे देश मे 16 फरवरी से अनिवार्य हुए फास टैग के बाद कोखराज टोल प्लाजा पर फास टैग नही लगे हुए वाहनों से दोगुना चार्ज वसूलना शुरू कर दिया गया है।टोल प्लाजा पर बिना फास टैग लगे हुए वाहन चालकों से दोगुना चार्ज वसूली पर लगातार टोल कर्मचारियों से बहस हो रही है।कोखराज टोल प्लाजा के सीनियर टोल मैनेजर जे पी चतुर्वेदी ने बताया कि वाहन चालकों को पिछले कई महीनों से फास टैग के लिए जागरूक किया जा रहा है ।टोल प्लाजा पर लगातार फास टैग लगाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक और एयरटेल के कर्मचारी कैम्प लगाकर फास टैग लगा रही है।इसके बावजूद लोग फास टैग नही लगवा रहे है।फास टैग लगाने वाले कर्मचारी ने बताया कि केवल 5 मिनट में फास टैग लगा दिया जाता है। फास टैग लगाने के लिए कोई चार्ज नही लिया जा रहा है। लोग जितने का चाहे रिचार्ज करा सकते है।