कौशाम्बी में circle samachar की खबर का बड़ा असर,टूटा बिजली का खंभा बदलने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में circle samachar की खबर का बड़ा असर,टूटा बिजली का खंभा बदलने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में circle samachar की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है,भरवारी कस्बे में बिजली की सप्लाई करने के लिए लगाया हुआ लोहे का खंभा टूटा हुआ था,जिसकी खबर आपके अपने circle samachar वेब न्यूज ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने खबर का संचयन किया और तत्काल बिजली का खंभा बदलने का आदेश जारी किया,अधिकारियों के आदेश के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी एक नया बिजली का खंभा लेकर टूटा हुआ बिजली का खंभा बदलने पहुंचे।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर पानी टंकी परिसर के बगल में एक बिजली का लोहे का खंभा नीचे से बिल्कुल टूट गया था,और हाई बोल्टेज करंट के तार से टच कर रहा था,जिससे हादसे का खतरा बना हुआ था,जिसकी खबर circle samachar ने प्रमुखता से प्रकाशित की,जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी टूट हुआ बिजली का खंभा बदलने के लिए पहुंचे और गड्ढा खोदकर नया बिजली का खंभा लगाने का कार्य शुरू कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor