कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे फाटक के हाइटगेज में घंटों फंसी रही टूरिस्ट वैन, परेशान हुए महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे फाटक पर लगे हाइटगेज में शनिवार को को एक टूरिस्ट वैन फंस गयी जिसके चलते भीषण जाम लग गया। स्थानीय लोगों व रेलवे पुलिस की मदद से किसी तरह टूरिस्ट वैन को हाइटगेज से निकाला गया तब उसमें बैठे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।
शनिवार की दोपहर को एक टूरिस्ट वैन लखनऊ से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुम्भ जा रही थी। हाईवे पर गूगल मैप के सहारे चलने के कारण व रास्ता भटकते हुए कोखराज थाने के पास से भरवारी की ओर चली आई। रेलवे क्रॉसिंग खुला के चलते टूरिस्ट वैन रेलवे फाटक के पास लगे पहले हाइटगेज को तो पार कर गयी। पर दूसरे क्रॉसिंग को पार करते ही वह दूसरे हाइटगेज में जाकर फंस गयी। जिसके चलते रेलवे फाटक पर भीषण जाम लग गया।
हाइटगेज में गाड़ी फंसने के चलते उसमें बैठे श्रद्धालु सहम गये। स्थानीय लोगों व रेलवे पुलिस की मदद से किसी तरह टूरिस्ट वैन को हाइटगेज से निकाला गया तो उसमें बैठे यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान टूरिस्ट वैन का ड्राइवर मूरतगंज के रास्ते होते हुए प्रयागराज को रवाना हो गया।