कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे क्रासिंग पर बने हाइट गेज में फंसी महाकुंभ से लौट रहे हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं की टूरिस्ट वैन,कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं निकली वैन,भेजी गई वापस,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं की टूरिस्ट वैन भरवारी में रेलवे क्रासिंग पर लगे हाइट गेज पर फंस गई,श्रद्धालु टूरिस्ट वैन से बाहर निकल आए और कड़ी मशक्कत कर वैन को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वैन नहीं निकल सकी।जिसके बाद वैन को वापस लौटाया गया और हाइवे के रास्ते भेजा गया।
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान पुण्य करने गए हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं की टूरिस्ट वैन गूगल मैप के सहारे चलती हुई भरवारी पहुंच गई,जहा रेलवे क्रासिंग पर लगे हाइट गेज के नीचे से एक तरफ से निकलते हुए वह दूसरे तरफ के हाइट गेज पर पहुंचकर फंस गई,तेज आवाज के साथ जब वैन रुकी तो हड़कंप मच गया,वैन के अंदर बैठे टूरिस्ट बाहर निकले और वैन को निकालने का प्रयास किया लेकिन वैन नहीं निकल सकी,जिसके बाद रेलवे फाटक दोबारा खुला तो वैन को पीछे वापस किया गया और उसे हाइवे के रास्ते भेजा गया,तब तक रेलवे क्रासिंग पर भीषण जाम लग गया।
टूरिस्ट और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कुछ और ऊपर से यदि हाइट गेज लगता तो इस तरह की वैन इसमें न फंसती,लोगो ने प्रशासन से अपील की है कि इस हाइट गेज को थोड़ा और ऊपर किया जाए,जिससे बाहर से आए हुए टूरिस्टों के वाहन इसमें न फंसे।