भारतीय किसान यूनियन ने जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, 18 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

भारतीय किसान यूनियन ने जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, 18 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उनकी प्रमुख मांगों में आवारा पशुओं की समस्या से निजात, सूखी नहरों में पानी छोड़ने और बिजली विभाग की मनमानी पर रोक लगाने की मांग शामिल है।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि आवारा पशु उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है। वहीं, नहरों में पानी न होने से सिंचाई भी प्रभावित हो रही है।हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द नहरों में पानी छोड़े और आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करे। इसके अलावा बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग के बाद रिस्टोर रीडिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली भी बंद होनी चाहिए। किसानों ने पोस्टमार्टम हाउस में कोल्ड रूम बनाने की भी मांग रखी, ताकि शवों को सुरक्षित रखा जा सके।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने डीएम मधुसूदन हुलगी को 18 सूत्री ज्ञापन सौंपा। इस पर डीएम ने समस्या के समाधान कराने का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है। फिलहाल किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor