नेशनल हाइवे पर अझुवा में हंडिया की तर्ज पर सिंगल पिलर एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाए जाने को लेकर प्रदर्शन,डीएम को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

नेशनल हाइवे पर अझुवा में हंडिया की तर्ज पर सिंगल पिलर एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाए जाने को लेकर प्रदर्शन,डीएम को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पंचायत अजुहा बाजार नेशनल हाइवे पर हंडिया की तर्ज पर सिंगल पिलर एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाए जाने को लेकर लोगों ने अमृत लाल केसरवानी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया है,डीएम को ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग की है।

उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अजुहा पर नेशनल हाइवे 19 पर बसा हुआ है, हम लोग वर्ष 2020 के पूर्व से ही उक्त फ्लाई ओवर की मांग कर रहे हैं वर्ष 2020 में पूर्व प्रोजेक्ट निदेशक ने हमसे शपथ पत्र भरवाया कि सभी लोग उक्त के बारे में सहमत हैं ,इसको हम मंत्रालय भेजेंगे तभी से हम लोगों ने रोड के द्रोनों तरफ वर्ष 2020 में इनको शपथ पत्र (लगभग 300 पत्र) दिया था।इसके बाद मौजूदा प्रोजेक्ट निदेशक के साथ बाजार में बैठक हुई जिसमें हम लोगों ने अपनी यही बात रखी तो उन्होंने कहा कि इससे बेहतर हम लोग बायपास बनवा दे नगर के सभी लोगों ने बायपास की सहमति दी।

19 मार्च 2025 को एडीएम के साथ पुनः बैठक हुई जिसमें एडीएम ने लोगो से बयान लेने के बाद कहा कि 80 फीसदी लोग बायपास पर सहमत हैं,परंतु इसके थोड़ी देर बाद प्रोजेक्ट निदेशक आए और कहा कि एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनायेंगे ,परन्तु मध्य रोड से दोनों तरफ 25-25 मीटर भूमि अधिग्रहण की बात कही, प्रोजेक्ट निदेशक के उक्त कथन से नगर में मातम छाया हुआ है और 400 से 500 परिवार बेघर व बेरोजगार हो रहे हैं।

उन्होंने डीएम मधुसूदन हुल्गी को ज्ञापन सौंपते हुए नगर पंचायत अझुवा बाजार को तबाही से बचाने हेतु आग्रह किया है,जिसके बाद डीएम ने मदद का आश्वासन किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor