कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे क्रासिंग का फाटक टूटा,रात से ही हो रही थी समस्या,रेल कर्मचारियों ने मरम्मतीकरण के लिए घंटे भर के लिए बंद किया फाटक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर लग हुआ रेलवे फाटक टूट गया है,टूटे रेलवे फाटक की वजह से सारी रात फाटक को खोलने और बंद करने में समस्या हुई,सुबह कर्मचारियों के आन ईयर टूटे हुए रेलवे फाटक को बनाने का काम शुरू कर दिया है।
नगर पालिका भरवारी में रेलवे फाटक पर देर रात अज्ञात लोग चढ़ गए जिसके चलते रेलवे फाटक खोलने और बंद करने में रेलवे कर्मचारी को समस्या हो रही थी,सुबह होते ही कर्मचारी रेलवे फाटक को ठीक करने में जुट गए,जिसकी वजह से लगभग एक घंटे रेलवे फाटक बंद रहा,रेलवे फाटक बंद रहने से लोगों को समस्या हुई और लोग बाईपास की तरफ से आए और गए।लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रेलवे फाटक को ठीक किया जा सका।