विद्युत आपूर्ति में हो रही अघोषित कटौती बंद न हुई तो सड़क पर उतरकर होगा आंदोलन:अजय सोनी

कौशाम्बी,

विद्युत आपूर्ति में हो रही अघोषित कटौती बंद न हुई तो सड़क पर उतरकर होगा आंदोलन:अजय सोनी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिले की बेपटरी हो चुकी विद्युत व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही आपूर्ति में सुधार न होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन और अधिकारियों का घेराव किए जाने की बात कही है।

शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ अजय सोनी ने सिराथू ब्लॉक के ग्राम जूवरा, नारा, मानपुर गौरा, बलीपुर, महंदापुर आदि का भ्रमण किया और लोगों से भेंट की। इस अवसर पर लोगों ने विद्युत आपूर्ति में हो रही लगातार कटौती की शिकायत की। लोगों का कहना था कि भारी गर्मी और उमस के बीच दिन रात विद्युत की कटौती होती है। रोजाना दिन में कई कई घंटे और रात में भी कई कई घंटे विद्युत की कटौती होती हैं जिससे लोग खासे परेशान हैं। सबसे ज्यादा नवजात बच्चों, छोटे बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार लोगों को भयंकर गर्मी में विद्युत कटौती से दिक्कत होती है। साथ ही विद्युत आपूर्ति न होने पर पेयजल के लिए भी लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि विभागीय अधिकारियों को बार बार सूचित करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती और आम जनता परेशान रहती है।

विद्युत कटौती की समस्या पर आम जनता से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि इस समय विद्युत की हो रही लगातार कटौती से पूरे जिले के लोग पतेशन हैं। चाहे विद्युत उपकेंद्र घाटमपुर का क्षेत्र हो, देवखरपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र हो या मनौरी विद्युत उपकेंद्र का क्षेत्र हो, जिले के हर क्षेत्र में विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं।

आगे कहा कि मेरे द्वारा विद्युत विभाग ने जनविरोधी रवैए के ख़िलाफ़ पूर्व में बड़े और निर्णायक आंदोलन किए गए हैं। अब फिर से यदि विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी से आम जनता को परेशानी हुई और विद्युत कटौती बंद न हुई तो समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे विद्युत विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा और विभागीय अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।

इस अवसर पर अनिल यादव, राकेश विश्वकर्मा, पवन पांडेय, बिनोद पटेल, नरेश मौर्य, मानबाबू सोनकर, प्रकाश सरोज आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor