सिराथू तहसील में विशेष कैंप लगाकर निर्विवादित 269 वरासत प्रकरण किए गए निस्तारित, सौंपे गए खतौनी प्रमाणपत्र

कौशाम्बी,

सिराथू तहसील में विशेष कैंप लगाकर निर्विवादित 269 वरासत प्रकरण किए गए निस्तारित, सौंपे गए खतौनी प्रमाणपत्र,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार एसडीएम योगेश कुमार गौड़ की अध्यक्षता में तहसील सभागार,सिराथू में निर्विवादित वरासत निस्तारण विशेष कैंप का आयोजन किया गया। तहसीलदार अनंतराम अग्रवाल ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर ही सुनवाई कर 269 वरासत के प्रकरण निस्तारित किए।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप निर्विवादित वरासत प्रकरणों को विशेष कैंप आयोजित कर निस्तारित किया जा रहा है, जिससे लोगों को वरासत संबंधी मामलों के लिए बार-बार तहसील का चक्कर न लगाना पड़े। मौके पर ही अधिकतर लोगों को खतौनी भी प्रदान किए गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor