नगर पालिका भरवारी में मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित तालाब दुर्दशा और गंदगी के शिकार,लोगों का आरोप मूर्ति विसर्जन योग्य नहीं है तालाब

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित तालाब दुर्दशा और गंदगी के शिकार,लोगों का आरोप मूर्ति विसर्जन योग्य नहीं है तालाब,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित तालाब दुर्दशा और गंदगी के शिकार है,लोगों का आरोप हैं कि यह तालाब मूर्ति विसर्जन योग्य नहीं है,लोगों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से मूर्ति विसर्ज के लिए निर्धारित किए गए तालाबों को साफ कराने और उसमें पानी भरवाने की अपील की है।

नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में मूर्ति स्थापना करने वाले श्रद्धालुओं का आरोप है कि नगर पालिका क्षेत्र में गणपति और नवदुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए जो तालाब निर्धारित किए गए है उसमें नाला का पानी जाता है,और जानवरों द्वारा दूषित किया हुआ पानी होता है जो हमारी आस्था को दूषित करता है। श्रद्धालुओं ने नगर और जिला प्रशासन से अपील की है कि गणपति की मूर्ति विसर्जन और आने वाली नवरात्रि में माता जी की मूर्ति के विसर्जन योग्य तालाब निर्धारित किया जाए जिसमें साफ पानी और स्वच्छ जगह हो।

श्रद्धालुओं ने कहा कि नगर पालिका परिषद भरवारी प्रशासन द्वारा अगर समय रहते ध्यान दिया जाए तो नगर पालिका में कई ऐसे चिह्नित तालाब है जिसकी साफ सफाई करवा करके उसमें पानी भराया जाये, जिससे गणपति विसर्जन और नवरात्रि की मूर्तियों का विसर्जन स्वच्छ पानी और साफ सुथरे तालाबों मे शांतिपूर्ण किया जा सकता है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor