गांव में विकास के नाम पर सरकारी धन लूट रहा प्रधान,जनता की समस्याओं का नहीं हो रहा निराकरण,स्कूली छात्र डीएम से करने पहुंचा शिकायत,डीएम ने दिया आश्वासन

कौशाम्बी,

गांव में विकास के नाम पर सरकारी धन लूट रहा प्रधान,जनता की समस्याओं का नहीं हो रहा निराकरण,स्कूली छात्र डीएम से करने पहुंचा शिकायत,डीएम ने दिया आश्वासन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर तहसील के ग्राम पंचायत अगियौना मजरा सरांय सैयद अली के 17 साल के स्कूली छात्र ने डीएम मधुसूदन हुल्गी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी ग्रामसभा में हैण्डपम्प के रिबोर व नाली, खडन्जा आदि कार्यों की समस्याओं के निराकरण के लिए IGRS भी किया गया था तथा मौके स्थल पर एक जॉच टीम भी गई थी, जिसमें सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान संदीप कुमार द्वारा मिलीभगत करके लोगो को गुमराह करके फर्जी तरीके से उनके हस्ताक्षर व मोबाइल नम्बर अंकित कर आख्या रिपोर्ट प्रेषित कर दी गयी।

जनसमस्याओं के संबंध में मीडिया के लोगो द्वारा ग्रामीणों से जनसमस्याओं के बारे में जानकारी लेकर खबर चलाए जाने के चलते ग्राम प्रधान संदीप कुमार लोगो से रंजिश रखने लगा तथा रास्ते में रोककर लोगो को गाली, गलौज व जान से मारने की धमकी देता है तथा यह भी कह रहा है कि तुम लोगो ने मेरे खिलाफ शिकायत किया है, अब मैं कोई भी कार्य नहीं करूँगा और न किसी को करने दूँगा तुम लोगो को जहाँ जाना हो जाओ चाहे डी०एम० व सी०एम० मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा। उक्त बातो की रिकार्डिंग ग्रामीणों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी की सुनाई,ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान संदीप कुमार काफी दबंग व शोरेपुस्त किस्म का व्यक्ति है, जो अपनी दबंगई व शोरेपुस्त के बलपर प्रधानी करता है तथा बडे पैमाने पर सरकारी कार्यों में लापरवाही करके सरकारी धन का दुरूपयोग और गबन करता रहता है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सराय सैयद अली सरायन ग्राम पंचायत अगियौना से सिर्फ 17 वर्षीय युवक नक़ी रज़ा पुत्र शमसुल हसन इसरार अपनी छोटी उम्र में ही डीएम कार्यालय तक पहुँचा और गांव के विकास की हकीकत डीएम से बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है कि जब इतनी कम उम्र का बच्चा अपनी पढ़ाई छोड़कर प्रशासन तक पहुँचा, तो यह गाँव की गंभीर समस्याओं और प्रधान की दबंगई का जीता-जागता सबूत है। आखिर ऐसी नौबत क्यों आई कि एक नाबालिग बच्चे को गाँव के हालात और भ्रष्टाचार की लड़ाई खुद उठानी पड़ रही है।डीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor