कौशाम्बी,
उन्नतशील आलू बीज के अलाटमेंट में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर उद्यान निदेशक को सकिपा ने सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने पार्टी जिले के किसानो के हित में उन्नतशील आलू बीज के अलाटमेंट में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर लखनऊ स्थित उद्यान निदेशालय जाकर उद्यान निदेशक भानु प्रताप राम को एक ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में कौशाम्बी जनपद के लिए शासन द्वारा उन्नतशील आलू बीज के अलाटमेंट में लक्ष्य के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में वृद्धि की मांग की गई है।
गुरुवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचे और उद्यान निदेशक भानु प्रताप राम से मुलाकात की। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि जनपद कौशाम्बी में बंपर मात्रा में आलू उत्पादन होता है। बावजूद इसके उद्यान विभाग द्वारा जिले के किसानो को पर्याप्त मात्रा में आलू के उन्नतशील बीज नही दिया जाता,जिससे हजारों किसान आलू उत्पादन नही कर पाते। I आगे कहा कि शासन द्वारा जनपद के लिए काफी कम मात्रा में आलू बीज का अलाटमेंट होता है।
इसी के साथ अजय सोनी ने बताया कि मेरे द्वारा अभी हाल ही मे जिला पंचायत सदन की बैठक में जनपद के लिए आलू के बीज के अलाटमेंट में बढ़ोत्तरी की प्रदेश सरकार से सदन के माध्यम से मांग की गई थी। साथ ही इसी मामले को लेकर अभी हाल ही डीएम को एक मांगपत्र सौंपा गया था।
इसी के साथ अजय सोनी और कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने उद्यान निदेशक भानु प्रताप राम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कौशाम्बी जनपद के आलू बीज के अलाटमेंट में करीब 1500 कुंतल अतिरिक्त बढ़ोत्तरी करने की मांग की गई। ज्ञापन स्वीकार करते हुए उद्यान निदेशक को द्वारा समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर अजय सोनी के साथ अनिल यादव, राजेश गौतम, रोहित सोनी, रोहन गौतम आदि मौजूद रहे