कौशाम्बी:भरवारी में दो अन्ना पशुओं (सांडों ) की लड़ाई ने रोक दिया ट्रैफिक,जिम्मेदार बने मूकदर्शक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के सख्त आदेश के बावजूद आवारा पशुओं (सांडों) के खुलेआम घूमने पर अंकुश नहीं लग पाया है,बार बार शासन आदेश जारी करता है लेकिन नगर प्रशासन शासन के उन आदेशों का पालन नहीं करता और भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहा पर दो बड़े बड़े अन्ना पशु घंटों एक दूसरे से आए भिड़े रहते है,इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों, बाइक और कार चालकों के साथ साथ साइकिल और पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों को लगातार खतरा बना रहता है,आवारा पशुओं की इन हरकतों के चलते स्थानीय लोग परेशान है लेकिन नगर पालिका प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी चौराहे पर सुबह सुबह दो बड़े बड़े अन्ना पशु (सांड) आपस में भिड़ गए और वह इस कदर लड़ाई करने में जुटे रहे कि सड़क का ट्रैफिक जाम हो गया और आने जाने वालों का घंटे भर से अधिक मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनों अन्ना पशुओं की लड़ाई के चलते सड़कों पर कार, बाइक खड़ी हो गई। लगभग घंटे भर चली लड़ाई देख जब लोग ऊब गये तो हाथों लाठी डंडे आदि लेकर जब दोनों अन्ना पशुओं को खदेड़ना शुरू किया तो वह दोनों और उग्र हो गए इस दौरान जो लोग लाठी डंडे लेकर अन्ना पशुओं को दौड़ा रहे थे वह भी चोट खाने की डर से शांत हो गए ।
नगर पालिका परिषद भरवारी में अन्ना पशुओं को संरक्षित रखने के लिए कान्हा गौशाला बनाई गई है, परंतु नगर पालिका के जिम्मेदार कर्मचारियों की उदासीनता के चलते बाजारों में अन्ना मवेशी टहलते और घूमते दिखाई दे रहे हैं, जिससे कई तरह के हादसे का खतरा बना रहता है, अन्ना पशु बाजार में लगी हुई सब्जियों की दूकानों से भी सब्जी आदि खींचकर भागते हैं जिसके चलते सब्जी विक्रेता भी परेशान है। वहीं अन्ना पशु आधा दर्जन लोगों को चोटिल कर चुका है।
स्थानीय सभासद शंकर लाल, जीतू केसरवानी,मिथलेश, शुभम, बबलू, शिव बाबू, संदीप, सचिन, राजेश, संजय कुमार , प्रभात आदि लोगों ने डीएम डॉक्टर अमित पाल से शिकायत करते हुए बताया है कि नगर पालिका में कैटल कैप्चर वाहन होने के बावजूद भी नगर पालिका के लोग इन अन्ना पशुओं को मूरतगंज में बनी कान्हा गौशाला मे शिफ्ट नही कर रहे है। लोगों ने डीएम से अन्ना पशुओं से हो रहे हादसे को लेकर नगर पालिका क्षेत्र में घूम रहे अन्ना पशुओं को कान्हा गौशाला में सुरक्षित कराने की मांग की है।








