कौशाम्बी:किसानों ने धान खरीद,एमएसपी,स्मार्ट मीटर समेत किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में बुधवार को किसानों ने समदा चौराहे से मंझनपुर कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकालकर कृषि व ग्रामीण समस्याओं के समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश सिंह को सौंपा।
किसानों ने आरोप लगाया कि क्रय केन्द्रों पर केवल मंसूरी धान की खरीद हो रही है। अन्य प्रजातियों के धान न स्वीकारे जाने से किसान औने–पौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर हैं। एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, गलत बिलिंग वाले स्मार्ट मीटर हटाने और पुराने मीटर के आधार पर बिल तय करने की मांग उठाई गई।
वही काजू गांव सहित कई क्षेत्रों में जल निगम की खुदाई से उखड़े खड़िंजे व क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत न होने पर किसानों ने नाराजगी जताई। घर–घर नल योजना के तहत खराब हुए रास्तों को ठीक कराने की भी मांग की गई। मंझनपुर चौराहे पर अवैध पार्किंग से लगने वाले रोजाना जाम और नहरों में पानी टेल तक न पहुँचने की समस्या भी प्रमुख रही।
पदयात्रा में मोहम्मद शाहिद, शिव शरण गुप्ता, नरेश सिंह, बच्चा लाल समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।








