विद्युत विभाग की लापरवाही, 11हजार की तार जमीन से 5 फीट पर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

कौशाम्बी:विद्युत विभाग की लापरवाही, 11हजार की तार जमीन से 5 फीट पर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भैला मकदुमपुर ग्रामीण क्षेत्र में 11 हज़ार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन ग्रामीणों और पशुओं के लिए खतरा बनी हुई है। यह विद्युत लाइन जमीन से मात्र 5 फीट की ऊँचाई पर झूल रही है, जिसके कारण खेतों में काम करने वाले किसानों को हर दिन जान जोखिम में डालकर खेती करनी पड़ रही है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर में तार छू जाने का खतरा लगातार बना रहता है। पशु भी इस तार के अत्यधिक नीचे लटकने के कारण कई बार खतरे में पड़ चुके हैं। विभाग की अनदेखी के चलते अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की यह लापरवाही कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

गाँव में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए ग्रामीणों ने मांग की है कि तार के बीच में नया खंभा लगाकर इसकी ऊँचाई बढ़ाई जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके और खेती-किसानी सुरक्षित ढंग से हो सके।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor