मोचारा माइनर की पटरी कटने से किसानो के खेतों में जलभराव,सकिपा नेता अजय सोनी ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा,मुआवजा की मांग

कौशाम्बी:मोचारा माइनर की पटरी कटने से किसानो के खेतों में जलभराव,सकिपा नेता अजय सोनी ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा,मुआवजा की मांग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा ब्लॉक के ग्राम सैदराजे के पास मोचारा माइनर के कटने से कई किसानो की कई बीघे फसलों में पानी भर गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सकिपा नेता अजय सोनी ने किसानों के साथ जलभराव का स्थलीय जायजा लिया और सिंचाई खंड फतेहपुर के अधिकारियों से मौके पर से ही फोन पर वार्ता कर नुकसान के मुआवजे की मांग की।

मंगलवार सुबह रामगंगा नहर से निकलने वाली मोचारा माइनर के अचानक पटरी कटने से किसानों की गेहूं, सरसों आदि की फसलें जलमग्न हो गईं। इसकी सूचना किसानो ने किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी को फोन कर दी। जिसके बाद अजय सोनी ने तत्काल सिंचाई खंड के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर माइनर बंद कराया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय जायजा लिया।

किसानो ने बताया कि रजबहों की मरम्मत कार्य में लापरवाही और खानापूर्ति के चलते नहर की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई और पटरी कटने से कई किसानो की कई बीघे फसल जलमग्न हो गई है। इस अवसर पर किसानो के साथ वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि नहरों एवं रजबहों की सिल्ट सफाई में की गई महज खानापूर्ति की शिकायत मेरे द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों एवं जिला प्रशासन कौशांबी से की गई लेकिन जांच के नाम पर महज खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने सिंचाई खंड फतेहपुर के सहायक अभियंता नवाब सिंह से फोन पर पुनः वार्ता कर किसानो की फसलों के हुए नुकसान का किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही कई किसानो को भी सहायक अभियंता से फोन पर वार्ता कराई। अजय सोनी ने सहायक अभियंता से फोन पर वार्ता के दौरान कहा कि किसानो के साथ सिंचाई विभाग न्याय नहीं किया तो समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर अजय सोनी के साथ इंद्रराज यादव, प्रदीप यादव, सुरेश यादव,यशवंत यादव, रोहित कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor