कौशाम्बी
नगर पालिका परिषद भरवारी में मेहता कालेज के पास सड़क के चौड़ीकरण के लिए जेसीबी से सड़क किनारे की पटरी की खुदाई कराई जा रही है।सड़क के किनारे किनारे लोगो के घरों में पानी के लिए नल कनेक्शन लगे हुए है।जेसीबी से खुदाई के दौरान दर्जनों लोगों के घरों के नल कनेक्शन टूट गए।लोगो ने जब ठेकेदार के आदमी से कहा तो ठेकेदार के लोग दबंगई पर उतर आये।उन्होंने कहा हमारा काम तोड़ना है बनवाना नहीं।लोगो के नल कनेक्शन टूट जाने से जहा लोगो को पानी की दिक्कत हो रही है वही पूरा पानी खुदाई की जगह भर गया।लोगो ने इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारियों से की है।