कौशाम्बी: नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष ने वार्डो का निरीक्षण कर लोगो से की मुलाकात,जानी समस्याएं,संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष बीरेंद्र सरोज फौजी ने नगर पालिका के वार्ड नं. 1 अम्बेडकर नगर, एवं वार्ड नं. 10 अशोक नगर में पहुँचकर वार्ड वासियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
स्थानीय नागरिकों द्वारा रोड, नाली, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था से संबंधित जो भी समस्याएँ बताई गईं, उन्हें संज्ञान में लेते हुए सभी बनने योग्य रोड व नालियों की तत्काल नाप कराई गई, ताकि शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराया जा सके।साथ ही मौके पर साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया एवं अविलंब सफाई कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि मेरा प्रयास है कि नगर का प्रत्येक वार्ड स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बने, सभी का विश्वास और सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।हम मिलकर मंझनपुर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
इस मौके पर अवर अभियंता ओमकार पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश लोधी, सभासद अंशुल केसरवानी, रामयश लोधी, दुर्गा प्रसाद एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।








