राम वन गमन मार्ग पर बेरीकेडिंग किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश,डीएम सहित उच्च अधिकारियों से की शिकायत

कौशाम्बी: राम वन गमन मार्ग पर बेरीकेडिंग किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश,डीएम सहित उच्च अधिकारियों से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राम वन गमन मार्ग पर NHAI बेरीकेडिंग कर रही है,बिना सर्विस रोड बनाए बेरीकेडिंग किए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है,ग्रामीणों का आरोप है कि पिछली बार प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों और  NHAI के लोगो ने कहा था कि सर्विस रोड बनाई जाएगी लेकिन बिना सर्विस रोड बनाए की बेरीकेडिंग की जा रही है,ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बेरीकेडिंग कर रहे कर्मचारी वापस चले गए।अब ग्रामीण इस समस्या को लेकर डीएम और मुख्यमंत्री को पत्र देकर मदद किए जाने की गुहार लगा रहे है।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के मोहम्मदपुर असवा का है जहा राम वन गमन मार्ग निर्माणाधीन है,राम वन गमन मार्ग निर्माण के दौरान हाइवे के दोनों तरफ NHAI बेरीकेडिंग कर रही है जिससे कोई भी जानवर अचानक से हाइवे पर न आ जाए और दुर्घटना हो जाए।

वही इस क्षेत्र के ग्रामीण हाइवे पर बेरीकेडिंग हो जाने का बाद अब लगभग 25 फीट गहरे गड्ढे में चले गए हाई,कई के मकान निर्माण के लिए सामग्री ले जाने की समस्या हो रही है तो कई को अपने कृष संयंत्र ट्रैक्टर आदि ले जाने में  समस्या आ रही है। ग्रामीणों ने इसको लेकर इसके पूर्व भी प्रदर्शन किया था और रास्ता काम करने का प्रयास भी किया था,अधिकारियों के समझाने पर और NHAI के सर्विस रोड बनाने में आश्वासन पर जाम को समाप्त किया था,वही अब बिना सर्विस रोड बनाए ही बेरीकेडिंग किए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है,आक्रोशित ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों तक इसकी शिकायत करने के लिए जा रहे है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor