कौशाम्बी,
समस्या समाधान दिवस पर सीओ सिराथू ने सुनी ग्रामीणों की समस्या,
समाधान दिवस के अवसर पर कोखराज थाना में सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारयण ने फरियादियों की समस्याओं को सुना , तमाम मामलों से पीड़ित 12 फरियादियों ने सीओ के सामने फरियाद कर न्याय मांगा। जिस पर एक फरियादी की समस्या का सीओ ने मौके पर निस्तारण करते हुए शेष शिकायती पत्रों को थाना पुलिस और राजस्व के सहयोग से मामले का निस्तारण के निर्देश दिया । इस मौके पर कुल 12 शिकायती प्रार्थना पत्र आये थे जिसमें एक मामले में राजस्व टीम द्वारा कब्जा दिलाने के लिए मौके पर टीम रवाना किया गया ।