कौशाम्बी में बिना वैक्सीन लगवाए यदि मोबाइल पर आ गया है मैसेज,तो ऐसे लगवाए वेक्सीन

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में बिना वैक्सीन लगवाए यदि मोबाइल पर आ गया है मैसेज,तो ऐसे लगवाए वेक्सीन,

कौशाम्बी जनपद में 27 जनवरी तक कुल कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज़ 1152659 लोगों को दिया जा चुका है, जो जनपद की कुल 18+ आयु पात्र जनसंख्या का 99.37% है, और प्रथम डोज के सापेक्ष 781682 पात्र लाभार्थियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।साथ ही साथ जनपद में 15-17 आयु के कुल पात्र 112139 लाभार्थियों के सापेक्ष 92314 लोगों को प्रथम डोज दी जा चुकी है जो कि पात्र जनसंख्या का 82.28% है।

👉🏻यदि किसी भी लाभार्थी ने टीकाकरण नहीं कराया हुआ है और उनका टीकाकरण किन्हीं कारणों से पोर्टल पर वैक्सीनटेड दिख रहा है, तो वो selfregistration.cowin.gov.in पर मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगइन करते हुए रिवोक वैक्सीनेशन का प्रयोग कर उसका सही स्टेटस अपडेट कर सकते हैं तत्पश्चात वो किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor