बेरूवा गांव में स्कूल जाने वाली सड़क का नही किया गया जीर्णोद्धार,नारकीय जीवन जी रहे ग्रामीण

कौशाम्बी,

बेरूवा गांव में स्कूल जाने वाली सड़क का नही किया गया जीर्णोद्धार,नारकीय जीवन जी रहे ग्रामीण,

यूपी के कौशाम्बी जिले में चायल तहसील क्षेत्र के बेरुआ स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के सीमा क्षेत्र में सड़क गड्डो में तब्दील हो गई है, जिससे सड़क के गड्ढे में गिरकर स्कूली बच्चे चोटिल हो जाते है। ऐसे में अपने अपने बच्चो को स्कूल में पढ़ा रहे अभिभावकों एवम ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश ब्याप्त है।यह सड़क विधायक निधि से लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क बननी थी, जिसको कॉलेज के प्रबंध तंत्र ने विधायक चायल से गड्डो में तब्दील सड़क का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग की थी कि यहा पढ़ रहे छात्रों को रोज स्कूल आने जाने में अत्यधिक परेशानी होती है। जिस पर विधायक ने सड़क को नए शिरे से बनवानी शुरू करवाई। लोकनिर्माण विभाग को अपने विधयाक निधि से लगभग दो किलोमीटर की सड़क बनवाने के लिए अपनी निधि से 68 लाख रुपये से बनने का आदेश भी दे दिया था l

लेकिन लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों द्वारा स्कूल की सीमा के बाहर तक ही सड़क बनाई , परंतु जहा से सेन्ट फ्रांसिस स्कूल शुरू होता है वहा से कार्य को रोक कर अपने जिम्मेदारों को गुमराह करते हुए सड़क का सम्पूर्ण भुगतान ठेकेदार ने विभाग से करा लिया। ऐसे में यह सड़क आज भी गड्डो में तब्दील है। वही सड़क की दुर्दशा से लोगो मे विभाग के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से बच्चों के स्कूल आवागमन को ध्यान में रखते हुए यथा शीघ्र सड़क बनवाने की लोगो ने मांग की है l

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor