कौशाम्बी,
कौशाम्बी में गौशाला बन गई पाठशाला,आवारा पशुओं को ग्रामीणों ने स्कूल में किया बंद,
आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने स्कूल को ही गोशाला बना दिया है । मामला सिराथू तहसील के तरसौरा गांव का है। यहां पर मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल में अवकाश होने के कारण बंद देखकर अपने खेतों में फसल चट कर रहे बेसहारा पशुओं को गांव के परिषदीय विद्यालय में लाकर इक्कठा कर दिया । ग्रामीण देवतादीन, निर्भय सागर, सुरेश कुमार, श्यामलाल आदि ग्रामीणों ने कहा कि गंगा का कछारी इलाका होने के कारण गंगा के उस पार से रोज जानवर आ जाते है जिसके कारण हमें अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों की रात दिन रखवाली करनी पड़ रही है उसके बावजूद फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। अब हम लोगों के पास कोई विकल्प नहीं बचा है इसलिए हम लोगों ने खेत मे चरने वाले आवारा जानवरो को पकड़कर स्कूल में छोड़ दिया । इस बाबत जब ग्रामीणों से पूछा गया कि जब आप लोगों ने जब स्कूल में जानवरों को छोड़ दिया तो बच्चे कैसे पढ़ाई करेंगे इस बात का ग्रामीणों ने कोई जवाब नही दिया ।