कौशाम्बी,
तेज लपटों के साथ जल गई गेहूं की फसल,किसान परेशान,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नगर पालिका मंझनपुर अंतर्गत ओसा के रोशन लाल भगत के गेहूं के खेत में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी, जिससे किसान का एक बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया ,कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों ने खेत पर लगी आग को काबू पाया, तब तक रोशन लाल भगत के खेत में गेहूं के बोझ जलकर खाक हो गए ,लेकिन अन्य खेतो में आग फैलने से ग्रामीणों ने रोक लिया है जिससे अन्य किसानों के खेत जलने से बच गए हैं जिससे अन्य किसानों ने राहत की सांस ली है।








