भीषण गर्मी एवम धूप के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की स्कूल का समय बदलने की मांग

कौशाम्बी,

भीषण गर्मी एवम धूप के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की स्कूल का समय बदलने की मांग,

युपी के कौशाम्बी जिले में गर्मी का कहर जारी है।जिसमे छोटे छोटे मासूम स्कूल जाते समय तेज धूप और गर्मी से परेशान हो रहे है। इस गर्मी से बचने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर परिषदीय स्कूलों का समय बदलने की मांग किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिलकर परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि सबसे अधिक दिक्कत आठवीं तक के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की हो रही है। दोपहर दो बजे छुट्टी होने के बाद बच्चे गर्म हवाओं से बेहाल हो जा रहे हैं और लू लगने से बीमार हो रहे हैं।मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में इस सप्ताह तापमान और बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है।अत्यधिक गर्मी की वजह से स्कूल का समय सुबह सात से 11बजे तक करने की मांग की गई।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय से अनुमति मिलते ही समय परिवर्तित कर दिया जाएगा।इस मौके पर मायापति त्रिपाठी,नितिन यादव,भूपेंद्र सिंह,दीपक सिंह,गोरखनाथ मिश्र,कृष्णकांत तिवारी,आशीष कुमार,शेष कुमार आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor