कौशाम्बी,
नवोदय विद्यालय में कक्षा 09 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आज,315 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा,आधार कार्ड मांगे जाने पर आक्रोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 09 में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित है,जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा में कक्षा 09 में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जा रही है,सुबह 10 बजे से पूर्व ही छात्र छात्राओं और अभिभावक नवोदय विद्यालय के बाहर पहुच गए ,सुबह 11:15 से दोपहर 01:45 तक ढाई घंटे की परीक्षा होनी है।जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।विद्यालय के गेट पर ही छात्र छात्राओं को आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा गया जिसके बाद अभिभावकों में आक्रोश फैल गया।
अभिभावकों का कहना है कि प्रवेश पत्र में कही भी आधा कार्ड के लिए नही बताया गया,फिर अचानक से आधार कार्ड की मांग क्यों कि जा रही है,लेकिन उनको कोई भी सुनवाई नही हुई,जिसके बाद सारे अभिभावक अपने अपने घरों से व्हाट्सएप और मेल पर आधार कार्ड मंगवाकर प्रिंट निकलवाने के लिए भागने लगे।आधार कार्ड की कॉपी लाने के बाद ही बच्चों को प्रवेश दिया गया।