कौशाम्बी,
प्राथमिक स्कूल बेलहा में ठेकेदार की लापरवाही से पेयजल समस्या बरकरार,बिना काम पूरा किये हो गया भुगतान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के प्राथमिक स्कूल बेलहा में स्कूली बच्चों को पानी पीने के लिए लगभग दो लाख रुपये की लागत से समर्सिबल पम्प,पानी की टंकी और प्लेटफॉर्म बनवाया गया था,लेकिन ठेकेदार ने समर्सिबल पम्प में बोरिंग करने के बाद बिजली की तार नही लगाया और न ही प्लेटफॉर्म में पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया यही नही ठेकेदार ने बच्चों को पानी पीने के लिए बनाए गए प्लेटफॉर्म को चारों तरफ से न बनकर केवल तीन तरफ ही बनाया।जिसके चलते साल भर से पूर्व बनकर तैयार पानी पीने के प्लेटफार्म पर अभी भी बच्चे पानी नही पी रहे है।बिना काम पूरा किये ही कार्य का भुगतान भी हो गया।

प्राथमिक स्कूल के अध्यापक ने बताया कि ठेकेदार ने बहुत ही गलत कार्य किया है जिसके चलते आज तक पानी ही नही चला और स्कूली बच्चे स्कूल मेलगे हैंडपंप से पानी पीते है।सरकार द्वारा स्कूल में दी जा रही सुविधा से अभी भी स्कूल के छात्र वंचित है।वही अध्यापक ने बताया कि लाखो की लागत से बनाया गया यह पानी पीने का प्लेटफार्म निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है।वही इस मामले में अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया है,कार्य अपूर्ण पाए जाने पर भुगतान रोकने का भी अल्टीमेटम दिया गया है।









