कौशाम्बी,
भरवारी में विकास के लिए करोड़ों खर्च पर समस्या बरकरार,ठेकेदार की लापरवाही से गंदगी में रह रहे लोग,
यूपी के कौशाम्बी जनपद के नगर पालिका परिषद भरवारी में प्रति माह करोड़ों रुपए विकास के लिए खर्च किए जा रहे है,बावजूद इसके लोगो की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है,ठेकेदार की लापरवाही के चलते नगर पालिका परिषद भरवारी के केशव नगर मोहल्ले में बिना मानक के नाली और सड़क निर्माण के बाद पानी की निकासी नहीं होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर इकट्ठा हो गया है। सड़क का निर्माण अधूरे में ही छोड़ दिया गया है,जिसके चलते सड़क पर ही कीचड़ भर गया है।पानी और कीचड़ भरे रास्ते से लोग आने-जाने को मजबूर हैं। नगर पालिका में कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नही होने से नाराज मोहल्ले के लोगों ने गंदे पानी और कीचड़ पर खड़े होकर प्रदर्शन किया और नगर पालिका के ठेकेदार की मनमानी को उजागर किया। नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर जंगली की बाग मोहल्ला के लोग सालों से गंदे पानी से परेशान हैं। करीब 100 घरों की यह बस्ती ठेकेदार व नगर पालिका प्रशासन की मनमानी से आजिज आ चुकी है। सभी सड़कें बन गईं, नाली बन गई, लेकिन इस मोहल्ले के मुख्य मार्ग को ठेकेदार ने नहीं बनाया। नालियां भी दुरुस्त नहीं की गई। जिसका परिणाम यह है कि इस मोहल्ले की सड़क पर ही पानी भरा रहता है। गंदे पानी की वजह से अब कीचड़ फैलने लगा है। इसी कीचड़ से होकर लोग आवागमन करते हैं। रात में आने-जाने में लोगों को दिक्कत होती है। कई बार बाइक सवार इसमें गिरकर घायल हो चुके है।मोहल्ले के लोग लगातार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत करते रहे। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।ठेकेदार से बातचीत की गई तो उसने कहा कि सबके दरवाजे के बाहर वह सड़क व नाली दुरुस्त कर देगा, लेकिन काम नहीं शुरू कर रहा है। इससे लोगों में नाराजगी है।इस मामले में अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र से बात की तो उन्होंने कहा कि कर्मचारी और जेई को भेजकर जांच कराई जा रही है,जल्द ही पानी की निकासी की समस्या का समाधान कराया जाएगा।