ठेकेदार की मनमानी से स्कूल के बच्चे लौट रहे प्यासे,नगर पालिका ईओ ने दिए जांच के आदेश

कौशाम्बी,

ठेकेदार की मनमानी से स्कूल के बच्चे लौट रहे प्यासे,नगर पालिका ईओ ने दिए जांच के आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में ठेकेदार की मनमानी के चलते प्राथमिक स्कूलों सहित अन्य स्थानों पर पानी की आपूर्ति के लिए नगर पालिका परिषद भरवारी द्वारा समर्सिबल की बोरिंग कराई गई है,प्राथमिक स्कूलों में समर्सीबल की बोरिंग और बच्चो को पानी पीने के लिए प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया है।लेकिन विभागीय उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही से प्राथमिक स्कूलों सहित अन्य स्थानों पर कराई गई बोरिंग में जमकर मनमानी की गई है।ठेकेदार ने समर्सीबल की बोरिंग तो कराई लेकिन उसका मानक काम रखा ,वही बोरिंग के बाद से आजतक उसमे से पानी की सप्लाई नहीं शुरू हो सकी।और तो और प्राथमिक स्कूल में समर्सीबल की बोरिंग का स्थान ही ठेकेदार ने बदल दिया और पानी पीने का प्लेटफार्म भी गलत तरीके से बना दिया जिसके बाद से आज तक उसमे से स्कूल के बच्चे पीने का पानी पी ही नही पा रहे है और प्यास बुझाने के लिए हैंडपंप का सहारा ले रहे है।इस खबर को जब सर्कल समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र ने तत्काल संबंधित ठेकेदार को आदेशित किया,और भुगतान रोक दिया।इसके बावजूद ठेकेदार ने पानी की व्यवस्था सही नही की।जिस पर अधिशासी अधिकारी ने जलकल सुपरवाइजर ब्रजेश कुमार मिश्रा को सभी स्कूलों और अन्य स्थानों पर लगाए गए समर्सीबल पंप एवम प्लेटफार्म की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।अधिकारी के आदेश के बाद ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।अब देखना है की इन मनमाने ठेकेदारों पर कार्यवाही हो पाती है की नही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor