मंत्रियों ने सीएम योगी को सौंपी 75 जिलों की रिपोर्ट,अधिकारियों पर लगाया जनता की शिकायतें न सुनने का आरोप

लखनऊ,

मंत्रियों ने सीएम योगी को सौंपी 75 जिलों की रिपोर्ट,अधिकारियों पर लगाया जनता की शिकायतें न सुनने का आरोप,

उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों का दौरा कर लौटे मंत्रियों के समूह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है,मुख्यमंत्री को मंत्री समूहों ने जो रिपोर्ट सौपी है उसमें मंत्रियों ने कहा है कि कई जिलो के अधिकारी न जनता की समस्याओ को सुन रहे हैं और न ही पार्टी पदाधिकारी की,लगभग 30 ज़िलों के अधिकारियों के खिलाफ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। अधिकारियों में डीएम से लेकर थाना अध्यक्ष शामिल हैं अब मंत्री समूहों की रिपोर्ट सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को सौंप दी गयी है, ताकि इस रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जा सके।मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में एक-एक कर सभी 18 मंत्री समूहों के अध्यक्षों ने अपने प्रभार वाले मंडलों की जनपदवार स्थिति के बारे में जानकारी दी,बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार मंत्री समूह ने भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक कर विकास परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया ,कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए,वहीं, महिला सुरक्षा के मामलों, एससी/एसटी के प्रकरणों में अभियोजन की स्थिति, पुलिस पेट्रोलिंग, बाल यौन अपराधों, व्यापरियों की समस्याओं, गैंगस्टर पर कार्रवाई आदि का विवरण प्राप्त करते हुए जीरो टॉलरेंस नीति के साथ बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए जरूरी निर्देश भी दिए गए। मंत्री समूहों ने भ्रमण के दौरान ‘जन चौपाल’ और ‘सहभोज’ के अनुभवों को भी साझा किया,मंत्री समूह ने एक स्वर में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं क्रियान्वयन की तारीफ की,साथ ही कहा कि जिलों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत है, मंत्री समूह के मुताबिक महिला सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और स्कूलों के कायाकल्प और पात्र लोगों को बिना भेदभाव मिल रहे मुफ्त राशन के विषय पर जनता में सकारात्मक माहौल है। मंत्रियों ने शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाए जाने की अपेक्षा भी जताई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor