कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे क्रासिंग पर जाम के झाम में घंटे भर फंसी रही एंबुलेंस,मरीज और तीमारदार परेशान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भरवारी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे कर्मचारी की मनमानी के चलते अधिक समय तक रेलवे क्रासिंग बंद रखने और थोड़ी देर खोलने के चलते जाम लग जाता है,जिसकी बाद घंटो जाम में गाडियां फसी रहती है जिससे जहा एक और आम आदमी के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी चिलचिलाती धूप में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मंगलवार की सुबह रेलवे कर्मचारी ने काफी देर के बाद रेलवे क्रासिंग को खोला तो क्रासिंग पर जाम लग गया,जाम में मरीजों को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस भी फंस गई,टीकरडीह गांव से गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस भी भरवारी में जाम में घंटे भर तक फंसी रही।जाम में एंबुलेंस के फंसने की वजह से मरीज और मरीज के तीमारदारों को बहुत अधिक समस्या झेलनी पड़ गई,रेलवे क्रासिंग पर लगे हुए ट्रैफिक के सिपाही भी पिछले कई दिनों से नही दिखाई पड़ रहे है,घंटे भर के बाद स्थानीय लोगो की मदद से एंबुलेंस को जाम से निकाला गया।









