कौशाम्बी,
ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव के चलते लगी आग,आग से धू धू कर जला ट्रांसफार्मर,सैकड़ो घरों की बत्ती गुल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही में लगे हुए ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव हो रहा था,बिजली विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी और लगातार तेल रिसाव के चलते ट्रांसफार्मर में आग लग गई,आग लगने से ट्रांसफार्मर धू धू कर जलने लगा।ट्रांसफार्मर में आग लगने से रोही गांव की बत्ती गुल हो गई,ट्रांसफार्मर के जल जाने से रोही गांव के सैकड़ों घरों में अंधेरा छा गया।भीषण गर्मी में बिजली के नही रहने से ग्रामीणों एवम मासूम बच्चों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।