कौशाम्बी,
कमिश्नर एवम आईजी प्रयागराज जोन ने मंझनपुर तहसील में सुनी जनशिकायतें,शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों के निस्तारण के दिये निर्देश,
यूपी के प्रयागराज मण्डल कमिश्नर संजय गोयल एवं आईजी प्रयागराज जोन डॉ0 राकेश सिंह ने तहसील दिवस पर मंझनपुर पहुचकर जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें।कमिश्नर संजय गोयल ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतकर्ताओं के शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों को भी निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाय, कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील मंझनपुर में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।








