नहर की पटरी कटने से सैकड़ो बीघे उरद और मूंग की फसल हुई जलमग्न,किसान परेशान

कौशाम्बी,

नहर की पटरी कटने से सैकड़ो बीघे उरद और मूंग की फसल हुई जलमग्न,किसान परेशान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में किशुनपुर पंप कैनाल से निकली अमीना माईनर का पानी भले ही अभी तक बडहरी गांव के पास बने टेल तक न पहुंचा हो लेकिन चांदेराई गांव के पास माईनर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा उरद मूंग की फसले जलमग्न हो गई जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है ।मंझनपुर तहसील क्षेत्र के किशुनपुर नहर से निकली अमीना माईनर की लंबाई करीब 20 किलोमीटर है जिससे क्षेत्र के करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों की हजारों बीघा खेती की सिंचाई की जाती है।माईनर का पानी क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का एक मात्र साधन है। रजबहे की सफाई न होने से एक ओर टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे किसानों की फसलें पानी के अभाव में चौपट हो जा रही हैं। वही दूसरी
तरफ रजबहे की सफाई न होने से चांदेराई गांव के पास में नहर मे पानी छोडे़ जाने के बाद उसके ओवरफ्लो होने से चांदेराई के समीप रजबहे की पटरी फटने से आस पास के सैकड़़ों बीघा उरद,मूंग की फसलो में पानी भर गया। इससे किसानों की फसल नष्ट हो रही है नहर के अधिकारियों को सूचना देने का प्रयास किसान कर रहे हैं लेकिन नहर के अधिकारी किसानों का फोन नहीं उठा रहे हैं जिससे किसानों के सामने मुसीबत खड़ी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor