पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने एसडीएम सिराथू को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने एसडीएम सिराथू को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू नगर पंचायत में वार्ड नंबर 1 के निवासियों द्वारा आम आदमी पार्टी सिराथू नगर कार्यकर्ताओं के संग एसडीएम से मिलकर ज्ञापन दिया, दिए गए प्रार्थना पत्र में एसडीएम सिराथू को अवगत कराते हुए कहा  कि हमारे वार्ड में विगत 6 माह से अधिक समय से नागरिक पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ।उन्होंने बताया हम लोगो के नलों में 6 महीने से पानी का आना बंद है। पंचायत के अधिकारियों से ज्ञापन देने के बाद बार-बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक लोगों के नलों में पानी नहीं आया। व्यवस्था इतनी खराब है की पूरी गर्मी बीती जा रही है लेकिन नगर प्रशासक मूकदर्शक बना हुआ है ।लोगों की पीड़ा से उनका कोई सरोकार ही नहीं रह गया। लोग पानी के लिए समरसेबल वालों के यहां लाइन लगाकर के पानी ढोते हैं अथवा दूर दराज के हैंडपंपों का सहारा लेते हैं ।साथ ही साथ लोगों ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी दर्शाया की हमारे वार्ड में नगर के बीच में तालाब होने के कारण उस तालाब का पानी बरसात में जब ओवरफ्लो हो जाता है तब लोगों के घरों में प्रवेश करने लगता है। ऐसी स्थिति में लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ओवरफ्लो की समस्या विगत लगभग 7 सालों से है। तालाब के पानी का निकास ना होने के कारण ही लोगों के घरों में पानी प्रवेश करता है फिर भी नगर प्रशासक और तहसील प्रशासन इस बाबत आज तक कोई कदम नहीं उठाया ।आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से जिम्मेदार विभागों को से जल समस्याओं से निदान के लिए आदेश का आग्रह किया ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर विधानसभा संगठन निर्माण प्रभारी और पार्टी नेता विष्णु कुमार जयसवाल ने भी एसडीएम से समस्या के निदान के लिए लापरवाह विभागों के प्रति शख्त और कठोर कदम उठाने की अपील की। इस अवसर पर ज्ञापन में क्षेत्रीय लोगों सन्ग पार्टी कार्यकर्ता जितेंद्र चौरसिया, वार्ड संगठन निर्माण प्रभारी अजय कुमार सरोज,राज शेखर श्रीवास्तव, रवि यादव, जया सिंह अर्कवंशी, राहुल कुमार, आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor