कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे स्टेशन पर झंडारोहण कर धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व भरवारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक डी.एन. यादव ने किया, जबकि ग्लोबल नरवाडे मानव अधिकार आयोग के पदाधिकारियों ने इसमें सक्रिय सहयोग दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसमें स्टेशन अधीक्षक डी.एन. यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद ग्लोबल मानव अधिकार आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित वैश्य ने तिरंगे को सलामी दी और संविधान की शपथ लेते हुए उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी आस्था और निष्ठा का प्रतीक है। हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए देश को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।”
कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुत किया। उनकी मासूम और उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का हौसला बढ़ाया।
इस भव्य आयोजन में रेलवे कार्यक्रम में रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे आईटी टीम, सिग्नल टीम, समस्त आरपीएफ बल और ग्राउंड स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।आयोग के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति ने इसे और अधिक यादगार बना दिया।
समारोह में प्रमुख रूप से देव नारायण यादव (SS), प्रणव चौधरी (Dy. SS), बी.एस. पाण्डेय (Chief PWI), सुरेंद्र कुमार पासवान (RPF SI), अरविंद कुमार निषाद (JE Signal), एस.एन. शर्मा (JE Telecom), और सिग्नल विभाग के हनुमान कुशवाहा,रमेश, तथा संतोष व इरफान अहमद “प्रदेश अध्यक्ष” ( ग्लोबल मानवाधिकार)अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।