कौशाम्बी,
जिला कांग्रेस कमेटी केंद्रीय कार्यालय में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया झंडारोहण,
कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी जिला कार्यालय में मुख्य अतिथि राजेश साहनी ने झंडारोहण किया और शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश सचिव राजेश साहनी ने जय बापू ,जय भीम ,जय संविधान के तहत देश के शहीदों को नमन करते हुए अपने विचारों को रखा एवं संविधान को बढ़ाने की बात कही।
इस मौके पर बोलते हुए वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश सचिव राजबहादुर त्रिपाठी जी ने पुष्प अर्पित करते हुए अमर शहीदों को व महान पुरुषों को याद किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष NSUI अमित द्विवेदी “आजाद” , जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा “पप्पू”, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी, रामसूरत रैदास, श्याम सिंह भदौरिया, नरेंद्र सिंह, अनिल सेन, आलोक त्रिपाठी, सिकंदर सिंह, संतोष पटेल, बिंदेश्वरी रैदास, छोटे लाल, रामदास, मृतलाल, इंदर पाल, विफाई पासी और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।