राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन भरवारी ने झंडारोहण कर धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस,लगाए भारत माता की जय के नारे

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन भरवारी ने झंडारोहण कर धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस,लगाए भारत माता की जय के नारे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यावसायिक नगरी भरवारी में पहली बार राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों की उपस्थिति में झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ मनाया गया।झंडारोहण के बाद भारत माता की जय, वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय व्यापार जय व्यापारी, के गगन भेदी जयकारे लगाए।झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ और सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

नीरज बनारसी ने अपने उद्बोधन में मां भारती को प्रणाम करते हुए उन शहीदों को नमन किया जिन्होंने मां भारती के आन-बान शान के लिए अपने प्राणों को भी बलिदान कर दिया, उन्होंने कहा कि यदि आज हम संप्रभु और स्वतंत्र हैं तो इसके पीछे हमारे देश भक्तों की शहादत उनका त्याग और समर्पण है।उन्होंने आए हुए सभी व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा यह संगठन व्यापारियों के लिए सदैव तत्पर रहेगा।संगठन के उपाध्यक्ष साहबजादे ने अध्यक्ष नीरज बनारसी को बुके देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एडवोकेट रामप्रकाश मिश्रा, अभिजीत केसरवानी,गौरव केसरवानी,उपांशु, शिवम्,सुरेश,मुकेश , यस कुमार ,विनोद , इफ्तिखार , साहबजादे , हर्षित नागा , मोहित  , उमाकांत साहू , सुमित कुमार  , धीरज , कौशिक ,अभिषेक ,प्रदीप गुड्डू , प्रिंस , पिंटू अरोड़ा , श्रीकृष्ण ,अतिन,सागर, शानू कुशवाहा,तुषार केसरवानी सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor