कौशाम्बी,
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन कौशाम्बी में हुआ भव्य समारोह का आयोजन,डीएम,एसपी ने किया झंडारोहण,उत्कृष्ट कार्य करने वालो को किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस लाइन कौशाम्बी के परेड ग्राउंड में भव्य समारोह एवं सेरीमोनियल परेड का आयोजन किया गया। समारोह में आमंत्रित मुख्य अतिथि डीएम मधुशूदन हुल्गी द्वारा ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली गई।
सलामी के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा एसपी कौशाम्बी के साथ परेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के बाद परेड द्वारा हर्ष फायरिंग की कार्यवाहीं की गई। हर्ष फायरिंग के उपरात भव्य परेड टोलीवार मंच के सामने से होकर गुजरी। परेड को देखकर आमन्त्रित अतिथियो एवं जनता ने तालियां बजाकर जवानो उत्साहवर्धन किया । तत्पश्चात एसपी ने पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। परेड का नेतृत्व शिवांक सिंह सीओ मंझनपुर द्वारा कमाण्डर प्रथम के रूप में किया गया, इसी प्रकार निरीक्षक भुवनेश कुमार चौबे व म० उ०नि० यशवन्ती कुमारी द्वारा क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय कमाण्डर की भूमिका का निर्वहन किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा परेड को संबोधित करते हुए उद्बोधन किया गया तथा भव्य परेड की सराहना करते हुए विगत दिनों कौशाम्बी पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों पर भी प्रकाश डाला। एसपी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रकट किया गया।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं एसपी द्वारा उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियो को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात जनपद कौशाम्बी के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए छात्र/छात्राओं के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित कर भव्य परेड का समापन किया गया।
समारोह में माननीय सीजेएम दीपक कुमार जायसवाल, अपर जिला जज पूर्णिमा प्रान्जल, अपर जिला जज अशोक श्रीवास्तव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रफुल्ल कमल, सीडीओ रवि किशोर त्रिपाठी, एडीएम अरुण कुमार गौड, एएसपी राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अनीता त्रिपाठी, पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर, नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर वीरेंद्र सरोज, राकेश केशरवानी, प्रेम चौधरी सहित व्यापारी नेता एवं सम्मानित पत्रकार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।