कौशाम्बी,
सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा में 76वे गणतंत्र दिवस की रही धूम,बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति पर बजती रही तालियां,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा में 76वे गणतंत्र दिवस की धूम रही,बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति पर तालियां बजती रही।प्रिंसिपल जेराल्ड पी डिसूजा ने झंडारोहण कर एवं राष्ट्रगान गाकर सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
प्रिंसिपल जेराल्ड पी डिसूजा ने अपने वक्तव्य में सभी छात्रों,कर्मचारियों एवं अभिभावकों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है।आइए, ‘समर्थ-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए हम सभी संकल्पित हों।
इसके पश्चात छात्राओं एवं छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्र गीत,भाषण एवं डांस प्रस्तुत किए गए जिसके अंतर्गत वर्तमान में आयोजित महाकुंभ की महत्ता का वर्णन बच्चों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से किया।इस दौरान दर्शकों की तालियां लगातार बजती रही।