कौशाम्बी,
कौशाम्बी पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया 74वा गणतंत्र दिवस,डीएम ने किया ध्वजारोहण,ली परेड की सलामी,
यूपी के कौशाम्बी ज़िले में गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ गुरुवार को हर्ष उल्लास धूमधाम और पूरे जोश के साथ मनाई गई। पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड की सलामी डीएम सुजीत कुमार ने ली।
डीएम एसपी ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया, साथ ही वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
पुलिस लाइन में वीर सपूतों की याद में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की, बच्चो ने देशभक्ति गीतों से मौजूद रहे लोगो का दिल जीत लिया। पूरा पुलिस लाइन तालियों की गड़गड़ाहट से गुज उठा। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले आराक्षियो,महिला आरक्षियों को सम्मानित किया गया।