भवंस मेहता विद्याश्रम में धूमधाम से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस, एडिशनल एडवोकेट जनरल महेश चंद्र चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

कौशाम्बी: भवंस मेहता विद्याश्रम में धूमधाम से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस, एडिशनल एडवोकेट जनरल महेश चंद्र चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल (प्रयागराज) महेश चंद्र चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

मुख्य अतिथि महेश चंद्र चतुर्वेदी, भवंस मैनेजिंग कमेटी के सदस्य वशिष्ठ तिवारी तथा विशेष अतिथि के रूप में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक डॉ संदीप सक्सेना एवं प्रधानाचार्य बलैया गंगाराबोइना ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया।

झंडारोहण के पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि ने ली। इसके बाद दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलैया गंगाराबोइना, उप-प्रधानाचार्य, स्कूल कोऑर्डिनेटर तथा शिक्षकों द्वारा समस्त अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यार्थियों ने योग प्रदर्शन किया, देशभक्ति गीत गाए तथा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कई मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि एम.सी. चतुर्वेदी एवं निदेशक  संदीप सक्सेना के करकमलों से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि यह दिन हमारे संविधान के लागू होने का प्रतीक है, जिसने देश को एकता, समानता और न्याय का मार्ग दिखाया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों जैसे महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद सहित असंख्य वीरों के बलिदान को याद करते हुए छात्रों से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

निदेशक डॉ संदीप सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस आज़ादी की नींव अपने त्याग और संघर्ष से रखी, उसकी रक्षा और सुदृढ़ीकरण आज की युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों से अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रभक्ति को जीवन का मूल मंत्र बनाने का संदेश दिया।

प्रधानाचार्य बलैया गंगाराबोइना ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर,पंडित नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेताओं के योगदान को याद किया तथा संविधान के मूल मूल्यों ,न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की इसी कड़ी में मुख्य अतिथि एम.सी. चतुर्वेदी एवं निदेशक डॉ संदीप सक्सेना ने भवंस मेहता महाविद्यालय में प्राचार्य प्रबोध श्रीवास्तव की उपस्थिति में एक बड़े स्टडी रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रबोध श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एम.सी. चतुर्वेदी एवं भवंस मेहता महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप सक्सेना को अंगवस्त्र पहनाकर तथा बुके भेंट कर सम्मानित किया।अंत में बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएँ देते हुए मिठाइयाँ वितरित की गईं और कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह, स्कूल कोऑर्डिनेटर नसीम अंसारी,शिक्षक अवधेश मिश्रा सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor